सुरभि न्यूज़ नूरपुर। पिछले कल नूरपुर में हुए बाइक हादसे में एक महिला की जान चली गयी। दरअसल पिछले कल बाइक सवार युवक महिला के साथ बाइक पर जा रहा था और एक तीखे मोड़ पर ग़लत तरीके से ओवरटेक करने की आड़ में सामने से आ रही तेज़ कार से टकरा गया और दोनों वहीँ पर गिर गए और घायल हो गए। उसी वक़्त वहां से गुज़रने वाले सैंकड़ों लोगों ने इस हादसे को अपने-अपने मोबाइल में क़ैद करने में जुट गये परन्तु उस महिला व व्यक्ति को उठाने में मशक्त नहीं की। तभी वहां से अपने कॉलेज की बस में बैठी वहां की निवासी कनिका शर्मा ने इस हादसे को बस से देखा और बस रोक कर बस से निचे उतर गयी। हालांकि कनिका अपने कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ वापिस घर जा रही थी। कनिका ने सड़क पर पड़ी बेसुध उस व्यक्ति और औरत की ओर भागी कानिका ने बताया कि औरत की हालत काफी गंभीर थी लेकिन कनिका ने वहीँ पर उस औरत को प्राथमिक उपचार दिया जिसके बाद उसकी नब्ज़ चलने शुरू हुई और कनिका ने उस औरत को थोड़ा सा पानी भी पिलाया तभी वो औरत थोड़ी सी होश में भी आयी थी। उसके तुरंत बाद कनिका ने एक गाड़ी वाले को रुकने को कहा और उस दुर्घटनाग्रस्त महिला को गाड़ी में डालना था तब भी किसी ने मदद नहीं की ओर दूर राह पर चल रहे एक लड़के ने पास आके उस महिला को उठाने में मदद की हालांकि हॉस्पिटल पहुंचने तक महिला ने दम तोड़ दिया था। कनिका ने बताया कि जैसे ही दुर्घटना हुई उसके तुरंत बाद उस महिला को अगर हस्पताल पहुंचा दिया जाता तो शायद वह बच सकती थी। लेकिन आजकल के दौर में कोई किसी को हाथ नहीं लगाना चाहता बल्कि सिर्फ मोबाइल में फोटोज और वीडियोस बनाना चाहते हैं ऐसे में कनिका शर्मा का पिछले कल का यह कार्य काफी सराहनीय है। काँगड़ा टीवी से बात चीत में कनिका ने बताया कि इस ख़बर के पीछे मक़सद सिर्फ यही है कि लोग इंसानियत को समझें और ऐसे हालातों में इंसानियत दिखाकर एक दुसरे की मदद ज़रूर करें हो सकता है आपका दिया मदद का एक हाथ किसी घर के चिराग़ को बुझने से बचा पाए।
2021-08-08