सुरभि न्यूज़ केलांग। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कानून-व्यवस्था सुचारू रखने के मद्देनज़र लाहौल के सभी पर्यटन व्यवसायी समस्त, पर्यटकों की सूचना पुलिस विभाग को देंना सुनिश्चित करें। इस आशय से संबंधित कार्यालय आदेश आज पुलिस विभाग द्वारा ज़ारी किया गया। पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना केलांग के क्षेत्राधिकार में आने वाले राजस्व उपमंडल लाहौल व उदयपुर में स्थित सभी होटल, होम-स्टे, गेस्ट हाउस, कैम्पिग साइट के मालिकों एवं संचालकों को सूचित किया जा रहा है कि वे अपने पास आने वाले प्रत्येक आगन्तुक की जानकारी रजिस्टर में दर्ज कर, दैनिक आधार पर मोबाइल संख्या 9805562747 पर व्हाट्सएप के माध्यम से 16/08/2021 प्रातः8 बजे तक भेजना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त इस जानकारी को ऑनलाइन फॉर्म पर https://forms.gle/hwMoiQnXkxAtpEQi9 पर अपलोड करना भी सुनिश्चित करें। इस आदेश की सूचना प्रकाशित होते ही तत्काल लागू मानी जायेगी। आदेश की अहवेलना करने वाले के विरुद्ध धारा 188 भारतीय दण्ड संहिता के आधीन कारवाही अमल में लाई जाएगी।
2021-08-09