ग्राम पंचायतों में रिक्त स्थानों के निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जिला के विकास खण्ड कुल्लू, बंजार तथा निरमण्ड की उन सभी ग्राम पंचायतों में जहां सामान्य निर्वाचन (पंचायत) 2021 के बाद स्थान रिक्त हुआ है, की मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करने के लिए 31.7.2021 को अहर्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूचियों को तैयारक करने का कार्यक्रम अधिसूचित किया है। मतदाता सूचियों का 9 अगस्त 2021 को प्रारूप में प्रकाशन कर लिया गया है। पुरर्निरीक्षण प्राधिकारी के पास दावे व आक्षेप 10 अगस्त से 16 अगस्त, 2021 तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे। दावे व आक्षेप का निपटारा 20 अगस्त, 2021 को किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के सम्मुख्या अपील 23 अगस्त 2021 तक की जा सकती है और अपील का निपटारा इसी दिन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 25 अगस्त, 2021 को किया जाएगा। आम नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कोई व्यक्ति पंचायतों की मतदाता सूचियों में नाम सम्मिलित करना अथवा कोई दावा या आक्षेप हो तो संबंधित विकाय उखण्ड के पुनर्रिरीक्षण अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव से सम्पर्क किया जा सकता है। इनके कार्यालयों में निर्धारित प्रपत्र निःशुल्क उपलब्ध होंगे। पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए रिक्त पदों का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि विकास खण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत दुराह में उप प्रधान का एक पद खाली है। कुल्लू विकास खण्ड के तहत न्यूल के वार्ड छवारा तथा सुजैहणी में सदस्य के पद, जरी में एक पद, बंदरोल के 06-ब्यासर तथा 07 बयासर में सदस्यों के पद, मोहल के झीडी में सदस्य का पद, शुरड़ के 01 व 02 शुरड में सदस्यों के दो पद, तलपीणी के रशाली बेहड में सदस्य का पद तथा बंजार विकास खण्ड के चकुरठा में सदस्य का एक पद रिक्त है। मतदाता सूची में दावे व आक्षेप 16 अगस्त तक करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है। किसी व्यक्ति को नाम सम्मिलित करवाना हो अथवा कोई एतराज हो तो निर्धारित प्रात्र 2,3 तथा 4 पर आगामी 16 अगस्त तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन संबंधत खण्ड विकास अधिकारी को निजी तौर पर अथवा एजेन्ट के माध्यम से अथवा पंजीकृत पोस्ट के माध्यम से किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *