सुरभि न्यूज़ (कुलभूषण अवस्थी)पतलीकुहल। मनाली ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक हरी चंद शर्मा की अध्यक्षता में जाणा गांव में हुई। मनाली ब्लॉक कांग्रेस प्रेस सह-सचिव दिनेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मीटिंग का मुख्य एजेंडा मंडी संसदीय क्षेत्र का उपचुनाव रहा। मिटिंग में सभी कार्यकर्ता एक सुर में मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए प्रतिभा सिंह के नाम पर एकमत नजर आए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव रोशन लाल शर्मा, देवेंद्र नेगी, मनोरमा बौद्ध, अरुणा ठाकुर, विद्या नेगी, अनुराग प्रार्थी, रोहित धामी लालचंद ठाकुर, पुष्पा कटोच, महेंद्र राणा, कामनाथ, ऋतुराज लखनपाल, नेस राम, पुणे राम, नवनियुक्त एसटी अध्यक्ष प्रेमलाल, योगराज ठाकुर, रोहित महाजन धर्मू वाशटा, सुशील ठाकुर, नरेश ठाकुर रजत ठाकुर स्थानीय पंचायत की प्रधान अनीता ठाकुर, उप प्रधान रोशनलाल, नैना ठाकुर भूतपूर्व पंचायत समिति सदस्य, भूतपूर्व प्रधान श्यामलाल, धनीराम, पन्नालाल इत्यादि मौजूद रहे ।
2021-08-09