सुरभि न्यूज़ केलांग। उपायुक्त लाहौल-स्पिति नीरज कुमार ने आज तिंदी घाटी में ग्राम पंचायत तिन्दी का दौरा किया व बाढ़ और बारिश से प्रभावित क्षेत्र में नुक़सान का जायज़ा भी लिया। इस दौरान उन्होंने तिन्दी के प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की और उनकी समस्याओं को सुना। उपायुक्त ने प्रभावित परिवारों को भरोसा देते हुए कहा कि जिला प्रशासन उनकी हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, कृषि विभाग और बागवानी विभाग, बिजली बोर्ड को भी इस बावत सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने इस क्षेत्र में सड़क बहाली के कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम उदयपुर राजकुमार ठाकुर, डीएफओ दिनेश शर्मा के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
2021-08-12