सुरभि न्यूज़ कुल्लू। स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में 15 अगस्त को प्रातः 10.58 बजे धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।इस समारोह को आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार इस अवसर पर तिरंगा फहराएंगें तथा पुलिस, होम गार्ड, आईटीबीपी, एसएसबी, एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके उपरांत विपिन सिंह परमार प्रदेश व जिला में बीते तीन सालोें के दौरान हुई प्रगति पर अपना संबोधन करेंगे। बाद में वह जिला में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी करेंगे। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आईटीआई, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलतानपुर तथा सूत्रधार कला मंच के कलाकारों द्वारा इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।
2021-08-13