कुशवा मे मनाया खंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ आनी। नेहरू युवा केंद्र क़ुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से रविवार को विकास खंड निरमंड के दूरदराज क्षेत्र कुशवा में खंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया .जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रधान ग्राम पंचायत मुहान हरीश शर्मा उपस्थित रहे । वही विशिष्ठ अतिथि के रूप मे महामंत्री हरीश मेहता तथा धर्म पाल नेगी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यअतिथि हरिश शर्मा ने लोगों को 15 अगस्त की बधाई दी और कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां करोड़ों लोग विभिन्न धर्म, परंपरा और संस्कृति के एक साथ रहते है और स्वतंत्रता दिवस के इस उत्सव को पूरी खुशी के साथ मनाते हैं। इस दिन भारतीय होने के नाते हमें गर्व करना चाहिये और ये वादा करना चाहिये कि हम अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिये सदा देशभक्ति से पूर्णं और ईंमानदार रहेंगे। इस अवसर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बंजार प्रथम व कुशबा विजेता रही और बैडमिंटन में रोहित और डबल में पीजी कॉलेज रामपुर के खिलाड़ी विजेता रहे। इस अबसर पर हरीश शर्मा, हरिश मेहता, महामंत्री धर्म पाल नेगी, कुशवा पंचायत के प्रधान एवं प्रधान संघ निरमंड के अध्यक्ष कैलाश वरामटा, वी पो ओ विजय प्रकाश, कुशवा पंचायत के उपप्रधान शिशु पाल, दलजीत, प्रेमकली, नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के निरमंड एवं आनी के स्वयंसेवी कमलेश ठाकुर, एरिक कायथ, आनी ब्लॉक के संजय छोटू, रामलाल.सुभाष, आशीष, रंजना देवी, कांता देवी, सुनील, मोनू, राकेश, कुकू आर्यन, वीनय चंदेल, अमर, सुभाष, जीतू, तथा लोचन ठाकुर आदि सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *