सुरभि न्यूज़ कुल्लू। रोटरी क्लब कुल्लू द्वारा 75वाँ स्वतंत्रता दिवस आइ हॉस्पिटल बजौरा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें सभी रोटेरीयन परिवारों ने बच्चों सहित भाग लिया। कार्यक्रम का आग़ाज़ राष्ट्रगान जन गण मन गा कर किया गया। आइ हॉस्पिटल के चेयरमेन विकास कुमार उनकी धर्मपत्नी व नन्हीपरी आनया सोनी ने ध्वजारोहण की रस्म को पूरा किया। उन्होंने अपने अभिभाषण में देश पर बलिदान देने वाले वीर सपूतों को याद किया l कुछ समय के लिए वंदेमातरम व जय हिंद के उदघोष से सारा वातावरण गुलज़ार हो गया।
मास्टर अमृतांश पराशर ने देशभक्ति का गीत ‘ए वतन मेरे वतन ‘गाकर सभी को भावभिवोर कर दिया इस मौक़े पर रोटरी क्लब कुल्लू के प्रेसिडेंट अमन भल्ला, महासचिव अंशुल पराशर, रोटेरीयन विनोद सोनी, रोटेरीयन अनुज मलिक, रोटरीयन पूजा मलिक, रोटेरीयन ममता कुमार, रोटेरीयन इंदीवर मेहता, रोटेरीयन राजेश सूद, रोटेरीयन नीरज बहल, रोटेरीयन मोहित चावला, रोटेरीयन राजेश दूसेजा, रोटरीयन कमल राणा, रोट्रेक्ट क्लब के चार्टर्ड प्रेसिडेंट विशेष मेहता, सेक्रेटेरी रमन भल्ला , कोषाध्यक्षअनंत सूद तथा आइ हॉस्पिटल के कर्मचारी परिवार सहित उपस्थित रहे।