सुरभि न्यूज़ कुल्लू। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (उडनदस्ता) कुल्लू रूप सिंह कल्याण ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि उनके कार्यालय के वाहन नम्बर एचपी 66-0044 माॅडल-2006 , की विक्री सार्वजनिक नीलामी द्वारा 14 सितम्बर, 2021 को दोपहर बाद 2 बजे उनके कार्यालय परिसर में की जाएगी। उन्होंने बताया कि नीलाम किए जाने वाले वाहन का निरीक्षण निर्धारित तिथि से पूर्व किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक किया जा सकता है। नीलामी की शर्तों के अनुसार प्रत्येक बोलीदाता को धरोहर राशि के रूप में 5000 रूपए की राशि 14 सितम्बर, 2021 को दोपहर 1 बजे तक उनके कार्यालय के पास जमा करवानी होगी । यह राशि असफल बोलीदाताओं को नीलामी की कार्यवाही के बाद लौटाई जाएगी जबकि सफल बोलीदाता की धरोहर राशि विक्री की राशि में समायोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सफल बोलीदाता को उच्चतर बोली की पूर्ण राशि बोली समाप्त होने पर उनके कार्यालय में नकद/ डिमांड ड्राफट के माध्यम से जमा करनी होगी। गाड़ी का नम्बर वाहन के साथ हस्तांतरित नहीं किया जाएगा व हस्तांतरण के समय सुरक्षित कर भी लिया जाएगा। आरटीओ को बिना कारण बताए बोली को स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का अधिकार सुरक्षित होगा तथा इस सम्बंध में लिया गया उनका निर्णय अंतिम होगा।
2021-08-17