कुल्लू 17 अगस्त । आज कुल्लू स्थित क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में जिला रैड क्राॅस सोसायटी कुल्लू द्वारा तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा 14 दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण जिसमें किशन चंद, विष्णु नाथ, अशोक कुमार तथा मनोज को 5 व्हील चेयर्स, नरेन्द्र, सातु देवी, सुंदर सिंह को 3 हेयरिंग ऐड जबकि लाल चंद, केहर सिंह, दुर्गी देवी, केसरू राम, धर्म चंद तथा धर्म दास को 6 वाकिंग स्टिकस निशुल्क वितरित की गई। उपायुक्त ने अस्पताल में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग तैयार करने वाली कार्यशाला का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी समीर चंद भी उपस्थित रहे।
2021-08-17