सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी दीप्ती वैद्य ने सूचित किया है कि जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग कुल्लू द्वारा नोडल युवा मंडल योजना के अंतर्गत विकास खंड कुल्लू के लिए युवा स्वयं सेवी का चयन किया जाना है, जिसके लिए पात्र उम्मीदवारों से 27 अगस्त, 2021 तक आवेदन आमन्त्रित किए जाते हैं। पात्र उम्मीदवार 27 अगस्त, 2021 तक वांछित दस्तावेज उनके कार्यालय में जमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रार्थी की अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो या इसके समकक्ष तथा आयु 31 मार्च, 2019 को न्यूनतम 20 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। प्रार्थी नियमित छात्र व किसी अस्थाई या अंशकालिक सेवा में नहीं होना चाहिए। इसी प्रकार वांछित योग्यता के तौर पर प्रार्थी ने स्कूल/महाविद्यालय स्तर पर कम से कम 1 वर्ष तक एनएसएस में भाग लिया हो तथा उसे किसी युवा क्लब का पदाधिकारी या स्वयंसेवी रूप में कार्य करने का अनुभव हो। अधिक जानकारी के लिए जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के कार्यालय दूरभाष नम्बर-01902-224702 पर संपर्क किया जा सकता है।
2021-08-18