सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। आज सुबह लगभग 11 बजे छोटाभंगाल घाटी के बरोट–लोहारडी सड़क मार्ग के बीच मजनूडूग के समीप लोहारडी से बरोट की ओर जा रही एचपी- 53- 7987 नम्बर ऑल्टो कार अनियंत्रण खोकर लगभग फूट गहरी खाई में जा गिरी। ऑल्टो कार में रविन्द्र कुमार सपुत्र दिलवर सिंह (32) गाँव व डाकघर दयोल तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि सीता देवी सपुत्री महाल चन्द गाँव मियोट डाकघर बरोट उपतहसील टिक्कन की सीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही वहाँ पर पुलिस चौकी मुल्थान के प्रभारी मंगत राम तथा नज़दीकी पंचायत लोआई के उपप्रधान तिलक ठाकुर घटना स्थल पर पहुँच गए तथा स्थानीय लोगों की सहायता से घायल रविन्द्र कुमार को 108 नंबर गाड़ी से घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बरोट में लाया गया| सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बरोट के प्रभारी डाक्टर अंकुश ने बताया कि रविन्द्र कुमार के सिर तथा पूरे शरीर में गहरी व अंदरूनी चोटें आई है उन्होंने कहा कि रविन्द्र कुमार को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बरोट में प्राथमिक उपचार के बाद जोनल अस्पताल मंडी को रेफर कर दिया गया है। मुल्थान पुलिस चौकी प्रभारी मंगत राम ने बताया कि इस मामले को धरा 279, 337 तथा 304 के तहत दर्ज कर दिया गया है। तथा मामले की छानवीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक सीता देवी के शव को जोगिन्द्र नगर सिविल अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
2021-08-18