साडा  की बैठक कैबिनेट मंत्री डा राम लाल मारकण्डा की अध्यक्षता में की गई आयोजित 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ केलांग। साडा  की बैठक कैबिनेट मंत्री डा राम लाल मारकण्डा की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में आयोजित की गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया की सा डा के अधीन अब कोई भी  भवन निर्माण कार्य होगा तो  बिजली पानी का कनेक्शन तभी मिलेगा जब सा डा से एनओसी मिलेगी। बिना एनओसी के किसी को बिजली पानी का कनेक्शन नहीं दिया जाएगा। वहीं डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण की  नई मासिक दरें भी तय की गईं।  जिनमें  प्रति घर 100 रुपए, सरकारी आवास 150 रुपए,  होटल दस कमरों से अधिक 1000रुपए, होटल दस कमरों से कम 700 रुपए, होम स्टे 300, ढाबा 300 रुपए, मटन ,चिकन शॉप 500रुपए, जनरल शॉप 300 रुपए,  मैकेनिक 700 रुपए, वेल्डर 500 रुपए, बेकर 300 रुपए, बार्बर 200 रुपए और बबलू शॉप 1000 रुपए प्रति माह शुल्क तय किया गया। काजा और ताबो में हाई मास्क लाइट लगाई जाएंगी इसके साथ ही इन दोनों जगह में नए सेल्फी प्वाइंट विकसित किए जाएंगे । कैबिनेट मंत्री डा राम लाल मारकण्डा ने एसडीएम को आदेश दिए दोनों ही स्थानों में सेल्फी प्वाइंट के लिए मौके का दौरा करके स्थान चिन्हित करें। ता बो में त्योंते से टोजन तक बनने वाली नाली के कार्य के लिए दो लाख रुपए की राशि जारी करने का प्रावधान किया गया। बैठक में एडीएम मोहन दत्त शर्मा, एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह, एआरओ पदमा दोरजे, बीडीओ कार्यकारी टशी डोलकर, एक्स इन विद्युत मनीष आर्य,  बीएमओ तेंजिन नोरबू, एक्स इन जल शक्ति मिशन मनोज नेगी, एक्स इन लोक निर्माण विभाग टशी  ज्ञामचो, साडा सदस्य नोरबू बोध, तंदूप फूंचोक काजा,  ताबो से  तांपा ज्ञालसायन, तनु बोध, तंदुप फूचोक सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *