सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। प्रदेश सरकार से प्रदेश की जनता का तीन वर्ष में मोह पूरी तरह भंग हो गया है। प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य को याद कर प्रदेश की जयराम सरकार को कोसने में ज़रा भी परहेज़ नहीं कर रही है। एक प्रेस ब्यान में कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र के युकां महासचिव मदन ठाकुर ने बताया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मंहगाई चरम सीमा पर है। प्रदेश सरकार के सुस्त रवैये के कारण ही प्रदेशभर में कोरोना जैसी महामारी का तांडव थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं विकास की बात की जाए तो विकास महज़ मात्र शिलान्यास तक ही सीमट कर रह गए हैं। आज पेट्रोल- डीज़ल, खाद्य वस्तुओं सहित अन्य जरूरी चीजों की मंहगाई आसमान छू रही है। उन्होंने कहा कि चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल घाटी में यातायात व्यवस्था, दूरसंचार, शिक्षा, स्वास्थय व राजस्व विभाग में महत्त्वपूर्ण व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है व क्षेत्र के विधायकों का घाटी की इन समस्त समस्याओं की ओर कोई भी ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान बैजनाथ के कांग्रेस समर्थित विधायक किशोरी लाल ने अपने अथक प्रयासों से छोटाभंगाल घाटी की स्वाड़ पंचायत के स्वाड़ गांववासियों के समस्त लोगों की मांग पर बरोट–लोहारडी सड़क मार्ग में लोहारडी से आगे स्वाड़ गाँव तक लगभग छः लाख रूपए की धनराशि खर्चकर लोहारडी से स्वाड़ गाँव तक दो किलोमीटर जीप योग्य सड़क मार्ग का निर्माण कर स्वाड़ गाँववासियों को सुविधा प्रदान करवाई थी। मगर प्रदेश सरकार के बदल जाने से यह जीप योग्य सड़क मार्ग बिना रखरखाव के दयनीय हालत के कारण आंसू बहाने को मज़बूर हो गई है। क्योंकि इस सड़क मार्ग में जगह – जगह ल्हासे गिरने व गहरे गड्डे पड़ने के कारण इस सड़क मार्ग में छोटी गाडियां चलना तो दूर मगर राहगीरों को भी चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि बेशक केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है तथा क्षेत्र में भी भाजपा समर्थित विधायक होने के बावजूद भी विकास कार्य गति नहीं पकड़ रहे हैं। मदन लाल सहित स्वाड गांववासियों ने बैजनाथ के विधायक मुल्खराज प्रेमी से मांग की है कि छोटाभंगाल घाटी की अन्य सभी समस्याओं को सुलझाने के साथ-साथ लोहारडी–स्वाड़ तक बनी जीप योग्य सड़क मार्ग की दयनीय हालत को तुरंत सुधारा जाए।
2021-08-21