सुरभि न्यूज़ कुल्लू। भारत में राखी के पावन त्यौहार पर बहने अपने भाईयों को राखी का पावन बंधन बांध कर बड़े धूमधाम से मनाती है तथा अपने भाई की सुख शान्ति के लिए ईश्वर से कामना करती है।
भारतीय डाक विभाग हर साल की तरह बहनों का रक्षा बन्धन उनके भाईयों तक समय पर पहुँचने के लिए सजग रहता है तथा राखी वाली डाक सही समय पर मिल जाए के लिए डाक को आने-लेजाने व बांटने की सारी व्यवस्था करता है। राखी वाले दिन चाहे छूट्टी हो या फिर रविवार हो डाकीए द्वारा डाक का वितरण अवस्य किया जाता है।
आने वाली डाक में राखी के स्पीेड पोस्ट, रजिस्टर पत्र, पार्सल व राखी वाले साधारण पत्रों का वितरण घर-घर जा किया जाता है। मुख्य डाकघर कुल्लू केे डाकपाल यादवेन्द्र सिंह ने जानकरी देते हुए बताया कि राखी के पावन त्यौहार के अवसर पर डाक विभाग ने हर साल की तरह इस साल भी राखी के पत्रों के वितरण के लिए सभी प्रबंध किए हैं ताकि बहनों की राखिएं उनके भाईयों तक समय पर मिल सकें।
मुख्य डाकघर कुल्लू में भी पांच डाकियों को राखी वितरण के लिए जिम्मेवारी सोंपी गई है जिन्होंने कुल्लू के अपने-अपने क्षेत्रों में राखियों का वितरण कर बहनों का प्यार उन्हके भाईयों तक पहुँचाया। डाकिओं के सहायता के लिए डाकपाल कुल्लू, डाक सहायक एवंम एम टी एस को भी ड्यूटी पर लगाया गया है ।