सुरभि न्यूज़ (कुलभूषण अवस्थी) पतलीकुहल। ज़िला कुल्लू के नग्गर गांव की श्वेता शर्मा पुत्री सुधीर शर्मा ने स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा को प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण कर के अपने माता पिता, गुरुजनों व गाँव का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर के वो प्रदेश के किसी भी कोलेज व विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिये पात्र हो गईं है। इससे पूर्व इन्होने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा उत्तीर्ण कर के जूनियर रिसर्च फेलोशिप की पात्रता प्राप्त की है। श्वेता ने कॉलेज की पढ़ाई कुल्लू से ही की है व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से संगीत विषय मे स्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुकी हैं इसके बाद श्वेता पी.एच डी करने वाली हैं। अकादमिक पढ़ाई के साथ साथ ये लोक गायिका भी हैं।इनके लोकगीत सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय हो चुके हैं। श्वेता शर्मा के नाम से इनका यूट्यूब चैनल है जिसपर ये गीतों को पुराने तरीके से प्रस्तुत करने का प्रयास कर रही हैं। श्वेता ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार व गुरूजनों को दिया है।
2021-08-22