सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) आशुतोष गर्ग ने जन साधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2-मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले जिला कुल्लू के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों, 22-मनाली, 23- कुल्लू, 24- बंजार तथा 25-आनी (अ0जा0) के मतदान केन्द्रों की सूचियों का लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के प्रावधानानुसार 21 अगस्त, 2021 को प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारूप में प्रकाशित मतदान केन्द्रों की सूचियां जिला निर्वाचन कार्यालय, कुल्लू तथा सम्बंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (उपमंडल अधिकारी (ना0) के कार्यालयों में 27 अगस्त, 2021 तक निःशुल्क निरीक्षणार्थ उपलब्ध हैं। उपायुक्त ने कहा कि उपरोक्त वर्णित मतदान केन्द्रों की सूचियों के संदर्भ में कोई आपति/ सुझाव हो तो जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू अथवा सम्बंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उप मंडल अधिकारी (ना0), मनाली, कुल्लू, बंजार तथा आनी के कार्यालय में 27 अगस्त, 2021 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
2021-08-23