देव सदन में किया गया संस्कृत सप्ताह समारोह का आयोजन-सुनीला ठाकुर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू, 27 अगस्त। जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू तथा श्री व्यास संस्कृत महाविद्यालय, रघुनाथपुर के सहयोग से संस्कृत सप्ताह का आयोजन दो सत्रों में देव सदन भवन में किया गया। प्रथम सत्र में सूत्र प्रश्नोत्तरी, संस्कृत गितिका व श्लोकोचारण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  उन्होंने कहा कि सूत्र प्रश्नोतरी में  अजीत, उषा, किरण प्रथम स्थान, कल्पना, शिवानी, किरन कुमार द्वितीय स्थान, नरेन्द्र, रूचि, अमृता तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार, संस्कृत श्लाकोचारण प्रतियोगिता में रीतिका प्रथम स्थान, विपुल शर्मा द्वितीय स्थान, जीवन कला तृतीय स्थान पर रहे।  संस्कृत गितिका में नैना प्रथम स्थान, मोना द्वितीय स्थान, रचना, अमृता ने तृतीय स्थान हासिल किया।

 


सुनीला ठाकुर ने कहा कि द्वितीय सत्र में  आजादी के 75वें वर्ष का उत्सव आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में रिंकु, निर्मला प्रथम स्थान पर, नितिका, शीतल द्वितीय स्थान, आस्था शर्मा, आस्था ठाकुर तृतीय स्थान पर रहेी । दूसरे सत्र में संस्कृत कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया, जिसमें डॉ. ओम कुमार शर्मा, मंगल चन्द ठाकुर, प्रेमिला ठाकुर, पन्ना लाल ठाकुर, पुरूशोतम लाल ठाकुर, बलदेव ने देशभक्ति से ओम-प्रोत संस्कृत कविता पाठ किया।  डॉ. चान्द किशोर गौतम कुल्लू के प्रधानाचार्य मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला भाषा अधिकारी सीता राम ठाकुर ने की। मंच संचालन ओम कुमार शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *