सुरभि न्यूज़ कुल्लू। स्वदेशी जागरण मंच हिमाचल प्रांत का विचार वर्ग (प्रशिक्षण शिविर ) कुल्लू में होने जा रहा है। विस्तृत जानकारी देते हुए स्वदेशी जागरण मंच के ज़िला मीडिया संयोजक राजेंद्र चौधरी ने बताया कि दो दिवसीय शिविर 29 व 30 अगस्त को आयोजित होगा। उद्घाटन सत्र 29 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर (ब्वायज स्कूल ) में दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगा। शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर शिरकत करेंगे जबकि मुख्य वक्ता के रूप में मंच के अखिल भारतीय सह संगठक माननीय सतीश कुमार अपने ओजस्वी विचार सांझा करेंगे। स्वदेशी जागरण मंच के हिमाचल प्रांत संयोजक नरोत्तम ठाकुर, सह संयोजक गौतम राम कश्यप, ज़िला संयोजक तेज राम व सह संयोजक देव चंद ने उक्त कार्यक्रम में मंच के पदाधिकारियों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है।
2021-08-27