सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने जानकारी दी है कि एशिया टिप हालिडे प्राईवेट लिमिटिड शास्त्री नगर कुल्लू में महिला उम्मीदवारों के लिए टूर डिजाईनर के 50 पद पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए कैम्पस साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में 3 सितम्बर 2021 को प्रातः 10ः30 बजे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टूर डिजाईनर के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी संकाय में स्नातक निश्चित की गई है।उम्मीदवार की आयु 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह तक 3 हजार रुपये तथा प्रशिक्षण के सात से 10 हजार रुपये मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा तथा कार्यस्थल शास्त्रीनगर कुल्लू होगा।
2021-08-28