कुल्लू रंग मेला की पांचवीं संध्या में पंडित मोटे राम की डायरी से दर्शकों को खूब गुदगुदाया

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। भारत के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर भाशा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू के संयुक्त तत्वावधान में, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से स्थानीय संस्था ऐक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन द्वारा आयोजित किए जा रहे अपने वार्षिक नाट्योत्सव ‘कुल्लू रंग मेला’ की पांचवीं संध्या में संस्था के कलाकार सुमित ठाकुर ने केहर सिंह ठाकुर के निर्देशन में एकल अभिनय के माध्यम से मुंशी प्रेम चन्द की कहानी पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ‘पंडित मोटे राम की डायरी’ से खूब गुदगुदाया। पंडित मोटे राम की डायरी प्रेम चन्द द्वारा लिखा गया एक व्यंग्य है जो हमारे समाज में भरे पड़े झूठे पंडितों के बारे में है जो लोगों के अंधविष्वास का फायदा उठाकर उन्हें लूटते हैं। प्रेम चन्द ने इन परिस्थितियों को बहुत ही व्यंग्यात्मक तरीके से दिखाया है।

इसमें पंडित मोटे राम अपनी डायरी लिखता है जिसमें वह परत दर परत अपने वो सच लिखता है जो वे लोगों को लूटने के लिए इस्तेमाल करते है। एक बार वह अपने एक यजमान का संकट मोचन करने के लिए मुम्बई जाता है और वहां खुद ही लुट जाता है। लेकिन फिर भी फितरत अनुसार लोगों का लूटना नही छोड़ता। इस प्रस्तुति में आलोक प्रबन्धन रेवत राम विक्की का रहा, जबकि वस्त्र परिकल्पना मीनाक्षी की और साउंड जीवनन्द तथा आनलाईन स्ट्रीमिंग वैभव ठाकुर ने की और केमरा पर भरत सिंह और देस राज रहे। इस प्रस्तुति का आनन्द कुछ दर्शकों ने कला केन्द्र में आकर लिया और अधिकतर दर्शक  कों ने संस्था के फेसबुक पेज पर आनलाईन देखकर सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *