सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। बिकास खण्ड आनी की पंचायत दलाश के दलाश स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के भवन का निर्माण कार्य बजट के अभाव के कारण अधर में लटका है। विधित रहे कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला दलाश का पुराना भवन सात अप्रैल -2018 को आग की भेंट चढ गया था। इसके बाद स्कूल में छात्रों को बैठने के लिए वैकल्पिक तौर पर दूसरी जगह बैठाया गया. किन्तु 3 तीन साल बीत जाने के बाद भी अभी तक स्कूल को बजट के अभाव के कारण अपना भवन नसीब नहीं हुआ है। बी.ई.ई.ओ. आनी मंगलदास ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल प्रशासन ने नये भवन निर्माण के लिए शिक्षा विभाग को 21 लाख 53 हजार का एस्टीमेट बनाकर दिया था. जिसमें पहली किशत 6 लाख 30 हजार तथा दूसरी किशत भी 6 लाख 30 हजार रूपये की जारी हुई. जिससे स्कूल में एक मंजिल में तीन कमरे बनकर तैयार हुऐ हैं दूसरी मंजिल के लिए केवल पीलर खडे हुऐ हैं बाकी सारा काम बजट के अभाव के कारण अधर में पडा है। बी.ई.ई.ओ. मंगलदास ने बताया कि पिछले दो सालों से इस स्कूल के भवन निर्माण के लिए कोई बजट नहीं आया है जिस कारण निर्माण कार्य अधर में लटका है। विभाग के उच्च अधिकारियों को समय समय पर इस बारे में सूचित किया गया है।वहीं स्कूल एस.एम.सी.के अध्यक्ष यशपाल सहित पंकज कुमार, जय चंद, देवेंद्र, गुड्डू राम, महेंद्र सिंह व संतोष कुमार आदि ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि स्कूल भवन निर्माण के लिए जल्द बजट उपलब्ध करवाया जाऐ ताकि स्कूल भवन जल्द बनकर तैयार हो सके।
2021-08-28