सुरभि न्यूज़ आनी। आनी विकास खण्ड की पंचायत पलेही में भी भारी वारिश ने खासी तवाही मचाई है। क्षेत्र की समाजसेवी एवं बीडीसी की पूर्व अध्यक्षा अंजना भारती ने बताया कि शुक्रवार देर रात्रि को भारी वारिश ने पलेही पंचायत में भी खासी तवाही मचाई है।भारी वारिश से आई बाढ़ के कारण कई जगहों पर उपजाऊ भूमि और सेब बागीचों को भारी क्षति पहुंची है.जबकि शाणी से शीलधार.छडेराबाई सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।भारी वारिश के चलते स्थानीय ग्रामीण रणवीर शीलधार, नहामी राम शीलधर व उग्रसेन कटेरा आदि के रिहायशी मकानों के पीछे भूस्खलन होने से उनके घरों को खतरा पैदा हो गया है।भारी वारिश से पेयजल लाईनों को भी क्षति पहुंची है।बीडीसी की पूर्व अध्यक्षा अंजना भारती ने आनी प्रशासन से क्षेत्र में भारी वारिश से हुई क्षति का जायजा लेने और प्रभावित लोगों को राहत प्रदान की मांग की है।
2021-08-28