सुरभि न्यूज़ कुल्लू। विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने भुंतर थाना के अंतर्गत पेट्रोलिंग व नाका बंदी के दौरान थी तो एक मुखबिर से गाड़ी मे हेरोइन लेकर आने की सूचना मिली। सैनिक चौक मे नाका लगाकर सफ़ेद रंग की जेन गाड़ी नंबर पी बी 07 एल7077 को रोक कर गाड़ी की चेकिंग की गयी तो दो आरोपीयों से गाड़ी मे छुपाई 34 ग्राम हेरोइन की एक बडी खेप बरामद की है। आरोपीयों ने यह हेरोइन किस से खरीद की और किसको बेचने जा रहा थे इसके बारे में आरोपीयों से पूछताछ चल रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना मे प्रयोग की गयी कार को भी जब्त कर लिया गया है। दोनो ही आरोपी बाहरी राज्य के रहने वाले है।आरोपीयों की पहचान शंकर पुत्र बिहारी लाल गाँव-भट्टनगर डाकघर रोशन ग्राउंड जिला होशियारपुर पंजाब उम्र 38 वर्ष तथा राजेश कुमार पुत्र श्री सोमनाथ हाउस नम्बर-449 मोहल्ला भट्ट नगर जिला-होशियारपुर पंजाब उम्र 37वर्ष की गयी है।