सुरभि न्यूज़(सी आर शर्मा) आनी। आनी निरमण्ड के तहत लोट पंचायत के गौरा में सड़क बहाली के कार्य में जुटी एक जेसीबी सड़क का डंगा धंसने से अचानक दुर्घटना हो गई जिसमें सवार जेसीबी ऑपरेटर की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जिसे उपचार के लिए निरमण्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार को निरमण्ड खण्ड की लोट पंचायत में बारिश के कारण अबरुद्ध गौरा एम्बुलेंस रोड को बहाल करने के लिए स्थानीय पंचायत द्वारा एक निजि जेसीबी नम्वर एचपी 55 सी-0167 को कार्य पर लगाया गया था जो सड़क को बहाल करते हुए जब गौरा नामक स्थान के पास पहुंची और यहां सड़क के पीछे गिरे मलबे को हटाने के कार्य में जुटी तो इसी बीच सड़क के आगे का डंगा अचानक धंस गया। इससे पहले की जेसीबी ऑपरेटर सम्भल पाता जेसीबी 80 फुट नीचे लुढ़ककर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस हादसे में जेसीबी में सबार ऑपरेटर को गम्भीर चोटें लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि जेसीबी में सवार पँचायत के पंच पपनेश को अंदरूनी चोटें आईं जिन्हें उपचार के लिए निरमण्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएसपी रविन्द्र नेगी ने बताया कि मृतक जेसीबी ऑपरेटर की शिनाख्त ओम चन्द पुत्र गंगा राम निवासी गांव गवाड़ तहसील चिचैऊट मंडी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लिया और 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज किया। डीएसपी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे अंतिम संस्कार हेतू उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
2021-08-28