सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। राजकीय महाविद्यालय मुल्थान में हिमाचल विश्वविद्यालय की निरीक्षण टीम ने भ्रमण किया। जिसका नेतृत्व प्रोफ़ेसर डॉक्टर जोगिन्द्र सिंह धीमान ने किया तथा उनके साथ डॉक्टर पुनीत भूषण, रिजनल सेंटर धर्मशाला से डॉक्टर हरनाम सिंह और सरकार की तरफ से राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ से प्राचार्य डॉक्टर महेन्द्र पाल उपस्थित हुए। महाविद्यालय मुल्थान के कार्यकारी प्राचार्य डॉक्टर भाग चंद ठाकुर ने उनका अभिवादन किया और महाविद्यालय की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करवाई। डॉक्टर भाग चंद ठाकुर ने उन्हें अवगत करवाया कि यह महाविद्यालय गत चार वर्षों से राजकीय प्राथमिक पाठशाला मुल्थान के भवन में ही चल रहा है जैसे ही जमीन महाविद्यालय मुल्थान के नाम होगी तो उसके तुरंत बाद ही भवन का निर्माण कार्य कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष इस महाविद्यालय में कुल 101 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। जिनकी पढ़ाई लगातार पहली सितम्बर से कोबिड प्रोटोकॉल से ली जाएगी। इस अवसर पर प्रोफ़ेसर मंजुवाला, प्रोफेसर दिपती कौशल, प्रोफ़ेसर महेंद्र सिंह, प्रोफ़ेसर होशियार सिंह, प्रोफ़ेसर संतोष कुमार तथा गैर शिक्षक के सदस्य भी उपस्थित रहे।
2021-08-30