सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन राज्य सहकारी बैंक शाखा चौंतड़ा के माध्यम से आज तलकेहड़ गांव में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक नितिन डोगरा (बीडरोड) ने स्थानीयों लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने केसीसी लोन, पशुलोन, स्वयं सहायता समूह आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी सांझा की तथा इसकी भरपूर सुविधा लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वर्तमान में शाखा बीड़रोड़ में लाकर लोगों को भरपूर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इस सुविधा को लेने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में आशा समूह, लक्ष्मी समूह, माँ चामुंडा समूह, तमन्ना समूह, कमल समूह आदि स्वयं सहायता समूह के सदस्य मौजूद रहे। स्वयं सहायता समूह के कलस्टर हेड सरीता देवी तथा बैंक कर्मचारी अशोक भी मोजूद रहे।
2021-09-01