सुरभि न्यूज़ आनी। प्रदेश सरकार की ओर से आनी विधानसभा में 23वां जनमंच कार्यक्रम 12 सितंबर 2021 को नित्थर में 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नित्थर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के जल शक्ति, राजस्व, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुधवार को एसडीएम आनी कुलदीप पटियाल ने अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। इस दौरान एसडीएम ने उचित दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि 3 सितंबर के पश्चात प्री जनमंच का आयोजन किया जाएगा। निरमंड विकास खंड के तहत आने वाली पंचायत घाटु के लिए 3 सितंबर को, 4 सिंतबर को नित्थर और देहरा में और 6 सितंबर को लोट और शिल्ली में प्री जममंच कार्यक्रम आयोजित होंगे। घाटु, लोट और देहरा पंचायत घरों में इसका आयोजन होगा। इसी तरह आनी विकास खंड की पंचायत पलेही में 7 सितंबर को और 8 सिंतबर को कुठेड़ में प्री जनमंच का आयोजन होगा। इन पंचायतों में भी पंचायत घरों में प्री जनमंच का आयोजन होगा। जनमंच कार्यक्रम में अपनी शिकायतें दर्ज करने और समाधान पाने के लिए 2 सितंबर के पश्चात संबंधित पंचायतों के लोग पंचायत सचिव और ई समाधान के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। एसडीएम कुलदीप पटियाल ने लोगों से अपील की है कि नित्थर, देहरा, लोट, शिल्ली, घाटु, पलेही व कुठेड़ पंचायतों के लोग अधिक से अधिक संख्या में अपनी शिकायतें दर्ज करें ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके।
2021-09-01