विधायक किशोरीलाल सागर ने मनीनवी-ठारवी सड़क का भूमिपूजन और मुहान पंचायत में पेयजल योजना का किया शिलान्यास

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। आनी के रघुपुर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। क्षेत्र का गांव-गांव अब सड़क सुविधा से जुडेगा और किसी भी परिवार को अब पेयजल की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। ये शब्द आनी विस क्षेत्र के विधायक किशोरीलाल सागर ने शुक्रवार को  5 करोड़ 97 लाख रु की लागत से 6.045 किमी लम्बी बनने वाली मनीनवी-ठारवी सड़क के भूमिपूजन और मुहान -बिश्लाधार पंचायत के अनछुए घरों को पेयजल सुविधा से जोड़ने बाली हर घर, नल से जल  पेयजल योजना के शिलान्यास अवसर पर कहे।बिधायक ने कहा कि मुहान पंचायत के दुर्गम गांव ठानाधार, खडोरन, पकरेड, बशावल, ठारवी व चजयूट अब जल्द सड़क सुविधा से जुडेगा। उन्होंने कहा कि सड़क के निर्माण को हरी झंडी दिखा दी गई है और यह सड़क छः माह के भीतर  बनकर तैयार होगी। जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने इस दौरान सरकार की उपलब्धियों का बखान भी किया। बिधायक किशोरीलाल सागर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठा. जय राम की कृपा से आनी विधानसभा क्षेत्र में विकास के मामले में धन की कमी आड़े नहीं आएगी। उन्होंने इस दौरान पंचायत मुख्यालय मुहान में  हर घर नल से जल योजना के तहत बिश्लाधार-मुहान पंचायत के लिए अनछुए घरों के लिए 17.82 लाख  रु की लागत से बनने वाली योजना की नींव रखी। उन्होंने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रघुपुर क्षेत्र में पेयजल के साथ-साथ बागवानी के लिए कई योजनाएं स्वीकृत हुई है। उन्होंने कहा कि रघुपुर क्षेत्र के लिए करीब 12 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली करीब दस योजनाओं को मंजूरी मिल चुकी है। आने वाले समय में पानी की समस्या से पूरे क्षेत्र को निजात मिलेगी। बिधायक किशोरीलाल सागर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में आनी विस क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द आनी क्षेत्र का दौरा करेंगे।
इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों महिला मंडलों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। वहीं इससे पूर्व एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर, मुहान पंचायत के प्रधान हरीश शर्मा ने भाजपा सरकार में चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया। इस अवसर पर एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर, जिप सदस्य जीवन ठाकुर, मुहान पंचायत के प्रधान हरीश शर्मा, पंचायत समिति सदस्य दीपन ठाकुर, वरिष्ठ नेता रफतार ठाकुर, वेद ठाकुर,  योगेश वर्मा, गोयला आजाद, ठाकुरदास वर्मा, ममता चौहान, आशिष शर्मा, उपप्रधान गौतम ठाकुर, बुद्धिसिंह ठाकुर,  एक्सईन जल शक्ति विभाग आरके कौंडल, एसडीओ पीसी भारद्वाज, एसडीओ लोनिवि ज्ञान भारती, एक्सईन विद्युत विजय ठाकुर, एसडीओ केएस कश्यप व तहसील कल्याण अधिकारी सतीश शर्मा सहित मुहान पंचायत के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *