प्री जन मंच में पंचायत सचिव एवं  सहायक प्रतिदिन प्राप्त करेंगे जन शिकायतें

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि 12 सितम्बर, 2021 को आनी उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नित्थर में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में जल शक्ति, बागवानी तथा राजस्व मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा क्षेत्र की सात ग्राम पंचायतों नित्थर, देहरा, लौट, शिल्ली, घाटू, पलेही तथा कुथेड़ के लोगों की बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य तथा अन्य विभिन्न प्रकार की समस्याएं सुनीं जाएंगी तथा उनका मौके पर भी निपटारा किया जाएगा।कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि प्री जन मंच के दौरान उपरोक्त पंचायतों के लोगों की शिकायतें अग्रिम रूप से सम्बंधित पंचायतों के पंचायत घर में सम्बंधित पंचायतों के पंचायत सचिव/ सहायक द्वारा सभी कार्य दिवसों में प्राप्त की जाएगी। सभी पंचायतों में पंचायत सचिव प्राप्त जन शिकायतों को अभिलेख के तौर पर रजिस्टर में प्रविष्टियां करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रस्ताव/ मांगों बारे, कर्मचारियों की ट्रांसफर, स्वरोजगार प्रदान करने, नए कार्य/ परियोजनाओं की स्वीकृति से सम्बंधित शिकायतों को स्वीकार नहीं किया जाएगा और न ही ऐसी प्राप्त जन शिकायतों को इस रजिस्टर में प्रविष्ट करने की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव/सहायक प्रतिदन प्राप्त जन शिकायतों को विकास खंड अधिकारी को भेजेंगे तथा वहां से ये जन शिकायतें सम्बंधित विकास खंड अधिकारियों द्वारा ई-समाधान/जन मंच पोर्टल पर अपलोड़ की जाएंगी। इसके लिए सम्बंधित विकास खंड अधिकारियों को आवश्यक लिंक तथा पासवर्ड उपलब्ध करवाया जाएगा। सम्बंधित विकास खंड अधिकारी द्वारा निरंतर निगरानी रखने तथा प्रचार-प्रसार करने के साथ ही इस संपूर्ण प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन मंच वाले दिन सम्बंधित विकास खंड अधिकारी प्राप्त/ अपलोड़ की गई जन शिकायतों के संपूर्ण विवरण तथा वर्तमान स्थिति सहित, क्या शिकायत का निपटारा हुआ है या नहीं,   अपनी उपस्थिति सुनिशिचत करेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा इस प्रक्रिया को संचालित करने का निर्णय लिया गया है तथा सभी को सौंपे गए कार्यों को सावधानी तथा ईमानदारी के साथ करना होगा। किसी  भी प्रकार की गल्ती को गंभीरता से लिया जाएगा तथा गल्ती करने वाले अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सभी को जन मंच कार्यक्रम से पहले (प्री जन मंच गतिविधियों के दौरान) तथा जन मंच कार्यक्रम के बाद उचित सेनेटाईजेशन सुनिश्चित करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *