विधानसभा उपाध्यक्ष ने पनिहारका से स्वाला-डाका संपर्क सड़क का किया भूमिपूजन, 14 गांवों को जल्द मिलेगी सड़क सुविधा 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ चंबा। विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने कहा कि क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों के लिए पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ  स्थानीय जनता का सहयोग भी  महत्वपूर्ण है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने यह बात आज पनिहारका से स्वाला- डाका संपर्क सड़क का भूमि पूजन करने के उपरांत ग्राम पंचायत चांजू के  पनिहारका में  आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही लगभग 8 किलोमीटर लंबी इस संपर्क सड़क को पथवाल गांव तक पहुंचाया जाएगा और लगभग 14 गांवों के 1500 लोगों को  सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा।

डॉ हंसराज ने कहा कि चुराह हल्के में   कुछ संपर्क सड़कों का निर्माण कार्य  किन्ही विशेष कारणों के चलते  रुका है । निर्माण कार्यों को समयबद्ध सीमा के भीतर शुरू करने के लिए  संबंधित विभाग को  आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है । उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बहुत जल्द इन लंबित संपर्क  सड़कों निर्माण कार्यों को शुरू किया जाएगा । क्षेत्र के विकास में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों और लोगों की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा  की विकास के मामलों को लेकर सभी लोगों द्वारा अपना योगदान सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए। इससे पहले विधानसभा उपाध्यक्ष ने  क्षेत्र  की दूरदराज ग्राम पंचायत देहरा का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया। लोगों की मांग  पर देहरा पंचायत के धनतूई गांव को सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष ने  5 लाख रुपए देने की घोषणा की और विभाग को जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए। विधानसभा उपाध्यक्ष ने  कहा कि हल्के में सड़क निर्माण को लेकर एक ठोस कार्य नीति के तहत निर्माण कार्य को शुरू किया गया है ।  क्षेत्र में सभी पंचायतों को सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए उपयुक्त मात्रा में धन का प्रावधान रखा गया है । उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वह सड़क निर्माण को लेकर स्वेच्छा से भूमि दान करने को आगे आएं और विभाग के नाम गिफ्ट डीड करें । इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जोगिंदर शर्मा अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग केवल शर्मा, सहायक अभियंता शैलेश राणा, सहायक अभियंता जल शक्ति संजय कौशल, वन परिक्षेत्र अधिकारी टिकरीगढ़ जगजीत चावला, जिला महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, मंडल अध्यक्ष ताराचंद मंडल उपाध्यक्ष शुभम,तेज सिंह ,मुख्य सलाहकार कैप्टन एमआर ठाकुर, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गोविंद, प्रदेश युवा मोर्चा सदस्य त्रिलोक ,मंडल महामंत्री यशपाल   सहित पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *