सुरभि न्यूज़ कुल्लू। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) मनाली सुरेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 एवं रिटर्निंग आफिसर पुस्तिका-2014 के अध्याय-2 के पैरा 2.9.1 में दिए गए प्रावधानों के अनुससरण में 2-मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले जिला कुल्लू के 22-मनाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की सूचियों को भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन के उपरांत अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब 22-मनाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या 109 से बढ़कर 133 हो गई है, जिसमें 109 मतदान केन्द्र तथा 24 सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। इन मतदान केन्द्रों की अंतिम सूचियां निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) मनाली के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं।
2021-09-04