सुरभि न्यूज़ कुल्लू। शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर आज से जिला कुल्लू के तीन दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री आज प्रातः 10ः30 माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वैक्सीनेशन को लेकर वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंस में कटराई स्थित शुभम होटल में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद इसी दिन वह गांव भटग्रा में भटग्रां से खड़ीहार सड़क का भूमि पूजन भी करेंगे। इसी प्रकार अपने प्रवास के दूसरे दिन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 7 सितम्बर को प्रातः 10ः15 बजे बजे कुल्लू में एनईपी-2020 सेमीनार की अध्यक्षता करेंगे। 8 सितम्बर को शिक्षा मंत्री प्रातः 10ः15 बजे कल्याण विभाग तथा नगर परिषद कुल्लू की बैठकों की अध्यक्षता करने के बाद सायं 4 बजे मंडी के लिए रवाना होंगे।
2021-09-06