सुरभि न्यूज़ आनी। शनिवार को पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन आनी खण्ड इकाई बैठक दुर्गा माता मंदिर सराय भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष दूनी चन्द ठाकुर ने की।बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं और मांगों पर चर्चा की गई। बैठक में संघ के जिला उपप्रधान फतेह चन्द, तारा चन्द, मोहर सिंह,बालक राम,धनी चन्द कटोच एनडी ठाकुर सहित 73 सदस्यों ने भाग लिया।
2021-09-06