सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छह सितम्बर को हिमाचलवासियों से वर्चुअल के माध्यम से सीधा संवाद करेंगे इस दौरान वे प्रदेशभर कोबिड वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करने में बेहतरीन कार्य करने वाले कुछ कोरोना योद्धाओं व अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं से बाताचीत भी करेंगे जिस के लिए बैजनाथ ब्लॉक से अन्य कोरोना योद्धाओं सहित छोटाभंगाल घाटी की दयोट क्षेत्र की आशा वर्कर सकीना देवी का नाम भी सामने आया हुआ है। जिस कारण समूची छोटा भंगाल घाटी में खुशी का माहौल बना हुआ है।

इसके लिए आशा वर्कर सकीना देवी सहित बीडीसी की उपाध्यक्ष प्रीति ठाकुर, धरमाण पंचायत की प्रधान रेखा देवी, पूर्व प्रधान व जिला पर्यटन प्रकोष्ठ के सदस्य संजय कुमार, मुल्थान पंचायत की प्रधान दुर्गेश, पूर्व उपप्रधान सुरेश कुमार, लोआई पंचायत के प्रधान सुरिंदर कुमार, उपप्रधान तिलक ठाकुर, स्वाड़ पंचायत की प्रधान गुड्डी देवी, ब्रह्मू राम, राजिन्द्र कुमार, जगवीर सिंह, मदन लाल, वीरवल सिंह, प्रदीप कुमार, दान सिंह, पूर्ण चंद, दुर्गा दास व अमर सिंह सुरजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा बैजनाथ के विधायक मुल्खराज प्रेमी का आभार जताया है।