सुरभि न्यूज़ कुल्लू। प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। इन योजनाओं का समुचित लाभ पात्र व्यक्ति को समयबद्ध पहुंचना चाहिए। यह बात शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने देवसदन कुल्लू में जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुडे़ मामले हो या फिर आवास योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने अथवा कल्याण विभाग के माध्यम से अनेक अन्य कल्याणकारी योजनाओं की बात हो, अंतिम छोर पर बैठे अंतिम व्यक्ति तक इनका समुचित लाभ पहुंचना चाहिए। यही सरकार की मन्शा भी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आम जनता के आवेदनों पर तुरंत सकारात्मक कारवाई हो जानी चाहिए ताकि किसी भी स्तर पर गरीब व्यक्ति परेशान न हो। अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत विभागवार उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए बैठक में अवगत करवाया गया कि कृषि विभाग को योजना के तहत चालू वित वर्ष के लिए 100 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है जिसमें से बीती तिमाही 30 जून तक 12 लाख खर्च किए गए है। बागवानी विभाग को साढ़े 51 लाख का बजट अलाट हुआ है जिसमें से 6 लाख खर्च किए गए हैं। भूसंरक्षण विभाग को 168 लाख के प्राप्त बजट में से 13 लाख खर्च किए गए हैं। पशु पालन को 47 लाख, वन्य प्राण्धी 111 लाख मिला है जिसमें से अभी तक कुछ व्यय नहीं किया गया है। ग्रामीण विकास को 41 लाख जल शक्ति विभाग को 1125 लाख का बजट प्रावधान है जिसमें से केवल 43 लाख खर्च हुए हैं। हिमऊर्जा विभाग को 40 लाख, उद्योग को 18 लाख, लोक निर्माण विभाग को 1210 लाख का बजट आवंटित किया गया है जिसमें से पहली तिमाही के दौरान 175 लाख खर्च किए गए हैं। इसी प्रकार, समाज कल्याण विभाग को 1405 लाख रुपये का बजट प्रावधान किया गया है जिसमें से 121.41 लाख खर्च किए गए हैं। एकीकृत बाल विकास परियोजना को 250 लाख की राशि आवंटित की गई है जिमसें 13 लाख खर्च किए गए हैं। सभी विभागों को कुल 5108 लाख रुपये का बजट प्रदान किया गया है और पहली तिमाही में केवल 12 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल हो सकी है। गोविंद ठाकुर ने समस्त विभागों से कहा कि आवंटित बजट का शत-प्रतिशत व्यय सुनिश्चित बनाया जाए। इसके लिये सभी विभाग अतिरिक्त प्रयास करें। उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही में विशेषकर निर्माण व फील्उ के कार्य करने के लिए मौसम अनुकूल रहता है, इसलिए इस अवधि के दौरान अधिक से अधिक उपलब्धि को हासिल कर लिया जाना चाहिए। आनी के विधायक किशोरी लाल सागर तथा बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। दोनों विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र के तहत धनराशि के सदुपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। इससे पूर्व, उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने स्वागत किया। उन्होंने समिति को आश्वासन दिया कि सभी विभाग अपने लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करेंगे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से निश्चित लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा। बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला कल्याण अधिकारी एवं समिति के सदस्य सचिव समीर चंद ने किया।जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार, नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर सहित सभी विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
2021-09-08