सुरभि न्यूज़ चंबा। विभिन्न विकास खंडों में प्रचार अभियान के तहत ग्राम पंचायत किहार, संनूह, गरनोटा, सियूंता, सत् यास, गुईला, पधर साहो, सुंगल, मेल और नैनीखड में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं,कार्यक्रमों से आम जनमानस को फोक मीडिया के माध्यम से अवगत करवाया। जिला लोक संपर्क अधिकारी ने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को लेकर फोक मीडिया के माध्यम से प्रतिदिन दो कार्यक्रम आयोजित कर जनमानस में जागरूकता के लिए विभाग के साथ संबद्ध निजी संस्कृतिक दल द्वारा गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति द्वारा लोगों को विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया जा रहा है। बुधवार को चंबा रंगदर्शन चंबा, युवा किसान मंच टिकरी, मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच, प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा व आर्यन कला मंच उदयपुर के कलाकारों ने मुख्यमंत्री आवास योजना, गृहणी सुविधा योजना और हिम केयर जैसी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से अवगत करवाया। इस दौरान संस्कृतिक दलों के कलाकारों ने लोगों को कोरोना वायरस से एहतियात बरतने और टीकाकरण हेतू भी प्रोत्साहित किया। इस मौके पर पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
2021-09-08