सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला रैड क्रसाॅस सोसायटी कुल्लू द्वारा संचालित किए जा रहे जिला दिव्यांगता पुनर्वास केन्द्र कुल्लू में सीनीयर प्रोसथैटिस्ट/आर्थोटिस्ट, सीनीयर सपीच थैरापिस्ट/ आडियोलाॅजिस्ट, क्लीनिकल साईकोलाॅजिस्ट, वोकेशनल काॅउंसलर एवं कंप्यूटर एसीसटैंट, फील्ड एंड पब्लिसिटी एसीसटैंट, अकाउंटैंट एवं क्लर्क एवं स्टैनोग्राफर तथा पियन एवं एटैंडैंट एवं मैसेंजर की नियुक्ति की जानी है, जिसके लिए 18 से 45 वर्ष आयु के पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र पर 11 अक्तूबर, 2021 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैड क्राॅस सोसायटी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए पात्रता से सम्बंधित पूर्ण विवरण सहित शर्तें, चयन प्रक्रिया तथा निर्धारित आवेदन पत्र जिला प्रशासन कुल्लू की वेबसाईट hpkullu.nic.in पर उपलब्ध हैं। ऐसे उम्मीदवारों जिन्होंने उपरोक्त पदो के लिए पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा 5 जनवरी, 2019, 25 जुलाई, 2019 तथा 24 जुलाई, 2019 को अमर उजाला, द ट्रिब्यून, इंडियन एक्सप्रेस, हिंदोस्तान टाईम्स तथा दैनिक जागरण समाचार पत्रों में अलग-अलग प्रकाशित विज्ञापन के प्रत्युत्तर में आवेदन किया था, वे भी अब उपरोक्त पदो के लिए नए सिरे से आवेदन करें।
2021-09-09