सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। छोटाभंगाल घाटी की मुल्थान पंचायत के दयोट गाँव के समीप सह नामक स्थान पर में स्थानीय निवासी द्वारा आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किए गए बैजनाथ के विधायक मुल्खराज प्रेमी ने वहाँ पर तैयार की गई स्वादिष्ट धाम का भरपूर आनंद उठाया। उसके उपरांत वहाँ पर उपस्थित हुए दयोट, शंगरेहड़, धरमाण तथा सेर गाँव के लोगों ने विधायक के समक्ष अपनी तथा क्षेत्र की समस्या बताई। वहाँ पर विशेष रूप से उपस्थित मुल्थान पंचायत की प्रधान दुर्गेश की मांग पर उन्होंने दयोट गाँव में डंगे के निर्माण के लिए दो लाख रूपए देने की घोषणा की। इसके साथ विधायक ने पंचायत में अन्य विकास करवाने के लिए पंचायत प्रधान को पंचायत स्तर पर प्रस्ताव पारित करने को कहा। डंगे के निर्माण के लिए दो लाख रूपए की घोषणा करने पर मुल्थान पंचायत की प्रधान दुर्गेश ने विधायक मुल्ख राज प्रेमी का धन्यवाद किया।
इस दौरान पंचायत प्रधान दुर्गेश की अगुवाई में मुल्थान पंचायत के दयोट, शंगरेहड़, धरमाण तथा सेर गाँवों के 20 लोगों ने कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का दामन थामा। जिनका विधायक मुल्खराज प्रेमी ने भाजपा ने शामिल वाले सभी 20 हार पहनाकर स्वागत किया। विधायक मुल्खराज प्रेमी ने भाजपा में शामिल होने वाले सभी लोगों को विश्वास दिलवाया कि भाजपा की ओर से उनका हर समय इज्जत मान दिया जाएगा। इस मौके पर पंचायत प्रधान दुर्गेश, पूर्व उपप्रधान सुरेश कुमार, पूर्व बीडीसी सदस्य मेहर सिंह, दौन्कू राम, मस्त राम, कालू राम, वसंत सिंह, पूर्व बार्ड सदस्य रामसरन व रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।