सुरभि न्यूज़(परस राम भारती) बंजार। देश की राजधानी दिल्ली में अपनी जड़ें मजबूत करने के बाद अब केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भारत के अन्य प्रदेशों में भी अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी हुई है। हिमाचल प्रदेश में भी आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी अपने संगठन को विस्तार देने में लग गई है। हिमाचल प्रदेश आप प्रभारी रत्नेश गुप्ता तथा प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता अनूप केसरी ने संगठन को विस्तार देते हुए बंजार विधानसभा क्षेत्र से आर टी आई एक्टिविस्ट पूर्ण चन्द ठाकुर को बंजार विधानसभा क्षेत्र से अध्यक्ष पद की कमान सौंपी है। बंजार क्षेत्र से आम आदमी पार्टी में शुरूआती दिनों से जुड़े हुए होने के साथ साथ ही पूर्ण चन्द जनता के सामाजिक मुद्दों को सरकार तथा प्रशाशन के समक्ष उठाते आए है। इसलिए पार्टी ने इनकी लगन तथा पार्टी के प्रति ईमानदारी को देखते हुए बंजार बिधानसभा में अध्यक्ष पद की कमान सौंपी है। पूर्ण चन्द ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता तथा प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता अनूप केसरी का इसके लिए आभार व्यक्त किया है और भरोसा दिलाया कि अपनी जिमेदारी का बखूबी निर्वहन करेंगे। इन्होने कहा कि भविष्य में सदस्यता अभियान के जरिए बंजार क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को आप पार्टी से जोड़ा जाएगा। साथ ही उनका कहना है शीघ्र ही बंजार में एक बैठक का अयोजन होगा जिसमें बिधानसभा क्षेत्र की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। पूर्ण चन्द ठाकुर ने कहा है कि आप कार्यकर्ताओं द्वारा केजरीवाल के दिल्ली विकास मॉडल को गांव गांव में जाकर आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट को दुगना कर उसे बेहतर करने का काम किया है। वह चाहे 200 यूनिट बिजली फ्री देने की बात हो या बीस हजार लीटर पानी महीने का फ्री देने जैसी सुबिधायें हो या महिलाओं के लिए फ्री बस सफ़र की बात हो या महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कमरे की बात हो, इस सरकार ने हर क्षेत्र में वेहतर कार्य करके दिखाया है जिसका आज दुनियां लोहा मान रही है। इन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा दिल्ली में तीसरी बार मुख्यमंत्री बने अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली आज देश भर में सबसे बेहतर तथा ईमानदार शासन व्यवस्था के लिए जाना जाता है। आज पुरे देश की जनता दिल्ली की तर्ज पर ईमानदारी से शासन वयवस्था की आस लगाये बैठी है जो की अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी “आम आदमी पार्टी” के चलते ही संभव है। पूर्ण चन्द ठाकुर ने कहा है कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में आजतक कांग्रेस पार्टी और भाजपा का ही बोलबाला रहा है। दोनो पार्टियों ने आजतक यहां के लोगों को विकास के नाम पर बड़े बड़े वादों में उलझा के रखा और खुद नेतागण भीतरी सिराज और बाहरी नेतृत्व के मुददे की लड़ाई लड़ने में मशगूल रहे। जिस कारण आजतक बंजार के अधिकतर दूर दराज क्षेत्र सड़कों, बिजली, पानी, रास्तों, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से बंचित है। इन्होने बताया कि अब आम आदमी पार्टी पहाड़ी राज्यों के लोगों के लिए एक उम्मीद और तीसरे विकल्प के रुप में सामने आई है जो इस क्षेत्र के युवाओं की पहली पसंद बनती जा रही है।
2021-09-09