सुरभि न्यूज़ कुल्लू। मेगा ऑनलाइन कॉन्टेस्ट सीजन -2 में गायन व अन्य प्रतिभाओं पर हुए ऑनलाइन कांटेसट में दीक्षा नायक ने प्रथम स्थान हासिल किया ,वहीं दूसरे स्थान पर तबला वादक दीनदयाल रहे और तीसरे स्थान पर गायन क्षेत्र में पंकज शर्मा ने बाजी मारी। कांटेस्ट में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए साधारण समारोह में हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत बतौर मुख्य अतिथि पधारे और उन्होंने ऑनलाइन कांटेसट में रहे विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि जहां पर हिंदी फिल्मी गाने गा रहे हैं लेकिन साथ में उन्हें हिमाचली गीतों पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने मेघा ऑनलाइन प्रतियोगिता में जीत हासिल करने पर तीनों प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि जिसमें जो भी कला है उसको छुपाये नही बल्कि उस को आगे लाने की कोशिश करें ताकि हमारी संस्कृति जिंदा रह सके। वही युवाओं को संदेश दिया कि नशे से दूर रहें नशा जिंदगी के लिए बहुत खराब है और अपने लक्ष्य की ओर ध्यान दें मेगा ऑनलाइन कॉन्टेस्ट के एमडी खुश दिल भारती ने बताया कि लॉकडाउन के दौर में उभरते हुए कलाकारों को ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया था। जिसमें 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कहा कि यह एक खुला मंच था जिसमें जो भी प्रतिभा है चाहे वह गायन हो चाहे वह तबला, ढोलक, हारमोनियम, तबला, बांसुरी आदि हो उन प्रतिभागियों के लिए खुला मंच था। लेकिन ऐसे में 15 प्रतिभागियों में से निर्णायक गण ने 3 लोगों का चयन हुआ ।उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास ही है जो युवा प्रतिभावान है जिन्हें मंच नहीं मिलता है ऐसे लोगों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाते हैं और अभी आगे हम सीजन 3 का आयोजन भी करेंगे। उन्होंने हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कि उन्होंने हमारे जो विजेता प्रतिभागियों को अपने कर कमलों से सम्मानित किया वह उनका सौभाग्य है। वही इस कार्यक्रम के हिमाचली लोक गायक किंग ऑफ नाटी ठाकुर दास राठी भी उपस्थित रहे।
2021-09-09