भारी वर्षा के कारण बरधान में ल्हासा गिरने से सड़क मार्ग वाहनों के लिए हुआ अबरूद्ध

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल घाटी में देर रात से शनिवार तथा रविवार को लगभग दिनभर वारिश का सिलसिला जारी रहा है।  इस जारी वारिश के कारण एक ओर दोनों घाटियों के सब्जी उत्पादकों की बंद गोभी तथा फूल गोभी प्रभावित हुई वहीँ दूसरी ओर दोनों घाटियों के लोगों द्वारा सर्दी के मौसम के लिए अपने पालतू पशुओं को घास के भंडारण के लिए धूप न लगने के कारण घास को सुखाने में भी भारी मुशिकलें पेश आई। इसके साथ- साथ यहाँ पर हुई भारी वारिश के कारण यहां पर विचरित करने वाली उहल व लंबाडग मुख्य नदियों तथा उनके सहायक नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है। वहीँ दूसरी ओर इस वारिश के कारण दोनों घाटियों को जोड़ने वाले मुख्य बरोट–घटासनी सड़क मार्ग के बीच शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे बरधान नामक स्थान पर भारी ल्हासा गिरने के कारण यह सड़क मार्ग छोटे वाहनों के लिए अबरूद्ध हो गया है।

जिसे विभाग ने शनिवार को शाम लगभग साढ़े छह बजे पूरी तरह बहाल कर दिया था मगर रविवार देर रात को इस सड़क मार्ग के बीच ही लचकंडी नामक स्थान पर भारी ल्हासा गिरने के कारण यह सड़क मार्ग एक बार फिर से यातायात के लिए पूरी तरह अबरूद्ध हो गया है। जिस कारण रविवार सुबह से ही घाटियों से नीचले क्षेत्रों की ओर जाने वाली बसें तथा नीचले क्षेत्रों से घाटियों तक आने वाली बसें ल्हासे के आरपार ही फंसी रही। जिस कारण यात्रियों को अपने-अपने गंतव्य स्थान तक पहुँचने में भारी मुशिकलों का सामना करना पड़ा। इस बारे में लोक निर्माण विभाग के सबडिविज़न झटिंगरी के कनिष्ठ अभियन्ता भगत राम का कहना है कि इस ल्हासे को उठाने के लिए जेसीबी मशीन को लगा दिया है अगर मौसम साफ रहा तो इस अबरूद्ध हुए सड़क मार्ग को पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *