मोदी सरकार केवल बड़े-बड़े उधोग पत्तियों को फायदा पहुंचा रही है-प्रदेश कॉंग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। प्रदेश कॉंग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए मोदी सरकार पर  आरोप लगाया है कि यदि सत्ता व्यापारी के हाथ में हो तो जनता पर टैक्स लगेगा और यदि अनाडी के हाथ में हो तो बह दूसरों की कठपुतली बन कर सदा गलत फैसले लेकर लोगों की परेशानी का सबब बनेगा। इस समय देश को व्यापारी चला रहे हैं जो सार्वजनिक उपक्रम वेच कर राष्ट्र हित्त को गिरवी रख कर सिर्फ अपने मुनाफे की सोच को लेकर चल रहे हैं। बड़े-बड़े उधोग पत्तियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। उनके कर्ज मुआफ किए जा रहे हैं और जनता को कई प्रकार के टैक्स लगा कर प्रताड़ित किया जा रहा है। इंदु पटियाल ने कहा कि कृषि प्रधान देश में आज किसानों की बात को तव्वजो देना तो दूर की बात बल्कि प्रधानमंत्री मोदी उन्ह्की बात सुनने के लिए भी तैयार नहीं। लोकतंत्र को अपने मुताबिक चलाया जा रहा है जिसके लिए अनेकों चैनल मोदी प्रचारक की भूमिका निभा रहे हैं। लोगों के अधिकारों का हनन इस कदर हावी हो रहा है कि जनता को न्यायालयों की शरण में जाना पड़ता है। हिमाचल प्रदेश के मेहनती लोग फ्लोत्पाद्न से अपनी उत्कृष्ट पहचान देश-विदेश में बना चुके हैं और बागबानी इस राज्य की आर्थिकी का आधार है किंतु प्रदेश के मुख्यमंत्री मौजूदा हालात में बागबानों के साथ हो रहे अन्याय पर जाने किस बजह से मुँह ही नहीं खोल रहे। मुख्यमंत्री बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने से कुछ नहीं होगा। जनता को गुमराह करना छोडिए और बागबानों को उनके उत्पादों का सही मूल्य मिलना चाहिए। वर्तमान में लोगों को मूलभूत सुविधाओं के पहले ही लाले पड़े हैं और अब उनके मुँह से निवाला तो मत छिनो। इंदु ने कहा कि भाजपा का वर्तमान कार्यकाल हिमाचल के स्वर्णिम इतिहास में काला अध्याय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *