सुरभि न्यूज़ चंबा। विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने भारतीय हॉकी टीम के ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी वरुण शर्मा के अपने पैतृक स्थान डलहौजी पहुंचने पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । उन्होंने कहा कि वरुण शर्मा ने जिला के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी विश्व में गौरवान्वित किया है । उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश की खेल नीति में बदलाव कर प्रदेश के सभी लोगों की तरफ से कर वरुण शर्मा को उचित सम्मान प्रदान किया है । विधानसभा उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि युवा वर्ग को वरुण शर्मा द्वारा किए गए अथक मेहनत से प्रेरणा भी ली जानी चाहिए ।
2021-09-13