वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवा सप्ताह 17 सितम्बर से, अतिरिक्त उपायुक्त ने वीडियो कांफ्रेसिंग में लिया भाग 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़  कुल्लू। जिला में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवा सप्ताह का आयोजन आगामी 17 सितम्बर से 24 सितम्बर तक किया जाएगा। सेवा सप्ताह का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना, उनके प्रति समाज में आदर सत्कार की भावना को बल प्रदान करना तथा इनकी आजीवन सेवाओं को उनके अनुभवों द्वारा समाज में प्रसारित करना है ताकि भावी पीढ़ी अपने बुजुर्गों के प्रति आदर सत्कार का भाव रख सकें और साथ ही वरिष्ठ नागरिक भी अपने आप को एक सम्मानजनक स्थिति में पा सकें। इस संबंध में आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत ईसोसा के निदेशक विवेक भाटिया ने समस्त उपायुक्तों के साथ वीडियो काफं्रेसिंग करके सेवा सप्ताह की गतिविधियों के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कुल्लू में अतिरिक्त उपायुक्त एस.पी. सिंह वीडियो काफ्रेंसिंग से जुड़े। सेवा सप्ताह के संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला में सेवा सप्ताह का आयोजन जिला स्तर के अलावा सभी उपमण्डलों में भी किया जाएगा। 17 सितम्बर को स्वास्थ्य जागरूकता दिवस आयोजित किया जाएगा। इसमें वरिष्ठ जनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। दूसरे दिन 18 सितम्बर को बढ़ी उम्र का उल्लास पर कार्यक्रम होगा। इसमें वरिष्ठ नागरिकों का परस्पर संवाद से जुड़े कार्यक्रम किए जाएंगे। 19 सितम्बर को जिला प्रशासन वृद्धाश्रमों व डे-केयर सेंटरों का दौरा करके वहां वरिष्ठ नागरिकों के रहन-सहन व सुविधाओं को जांचेंगे तथा उनसे बात करके समस्याओं का निराकरण करेंगे। 20 सितम्बर को आशीर्वाद दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन पंचायत स्तर पर लोगों को अपने घरों में वृद्धजनों के प्रति मान-सम्मान व आदर सत्कार की भावना रखने के बारे में प्रेरित किया जाएगा। इसी प्रकार, 21 सितम्बर को वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस मनाया जाएगा। इस दिन वरिष्ठ नागरिकों को पौधरोपण जैसे कार्यों में शामिल करके उनका सम्मान किया जाएगा।  22 सितम्बर को संवाद दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। इस दिन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कम से कम 100 वरिष्ठ नागरिकों को कॉल करके उनकी कॉल को रिकार्ड करेंगे जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के आपदाओं के प्रति सुझावों व अनुभवों को शामिल किया जाएगा। 23 सितम्बर को प्रज्ञता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों को मीडिया बाईट व साक्षात्कार के माध्यम से समाज में सांझा किया जाएगा। सेवा सप्ताह के समस्त दिनों के समारोहों का संचालन जिला कल्याण अधिकारी समीर चन्द्र के माध्यम से किया जाएगा। सेवा सप्ताह में सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करेंगें और उपरोक्त समारोहों का आयोजन भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *