दलाश मेले की सांस्कृतिक संध्या में स्टार गायक पॉल सिंह ने मचाया धमाल

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा ) आनी। दलाश क्षेत्र का प्राचीन व ऐतिहासिक ऋषि पंचमी मेले की सांस्कृतिक संध्या में लोकगायक नाटी किंग पांल सिंह ने खूब समां बांधा।पांल सिंह ने एक से बढकर एक पहाडी नाटी गाकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। पांल सिंह ने “बुधुआ मामा”  ” जीत कुमारा भाऊआ रोणका लाऐ” “तेरे गांव रि पानी” “तेरे ओ जानी  आगने बेलूऐ” “हमारे भाऊआ नरेश कुमारा” आदि एक से बढकर एक पहाडी नाटियां प्रस्तुत कर लोगों का जमकर मनोरंजन किया। इससे पहले पूनम सरमैक ने पंजाबी गीत “लहराके तू रूबरू आ गई” “लाल मेरी पट” “पागली जोगणे न रहे” “बाजा न बोलना” “ताता पाणो रा” “रोहडू जाना मेरी आमी ऐ” आदि गीत प्रस्तुत किये। रात्रि सांस्कृतिक संध्या का मंच संचालन करते हुऐ ललित शर्मा ने वहावाही लूटी।
सांस्कृतिक संध्या में कुल्लू, लाहौल स्पीति जिला के पूर्व ए.पी.एम.सी. अध्यक्ष यूपेन्द्र कांत मिश्रा बतौर मुख्यातिथि शरीक हुऐ।क्लब के प्रधान विधा सागर ने टोपी मफलर व मोमैनटो देकर मुख्यातिथि को सम्मानित किया  मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक संध्या के सफल आयोजन के लिए 41000 रूपये प्रदान किये। इस अवसर पर उनके साथ जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सतपाल. ब्लॉक कांग्रेस महासचिव सतपाल ठाकुर.संजीव शर्मा. डिंगीधार पंचायत प्रधान बंसी लाल.वयुंगल पंचायत प्रधान व सेवानिवृत्त नायब तहसील जालप राम. दलाश पंचायत प्रधान सत्येंद्र शर्मा. स्पोटर्स क्लब के  अध्यक्ष विद्या सागर.  ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता चंद्र मोहन सूद. दलाश जोनल कांग्रेस अध्यक्ष अनू वर्मा. अनिल वर्मा. शादी लाल. नरेश शर्मा.  नरेंद्र पम्मी सहित अन्य कई सदस्य  उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *