चौंतड़ा विकास खंड में कृषि उपकरण डीपो खोलने पर किसानों में खुशी का मौहाल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (खुशीराम ठाकुर) बरोट। चौंतड़ा विकास खंड में लंबे समय से सरकार से एक कृषि उपकरण डीपो खोलने की मांग की जा रही थी। जिसे अब नीजि क्षेत्र के व्यवसाई अवस्थी इंटरप्राईजिज तलकेहड़ पंचायत के बीड़ रोड़ बाज़ार में खोलकर लोगों की इस जायज मांग को पूरा कर दिया है। शौर्या कृषि यंत्र के नाम से खुले भण्डार शोरूम को जिला कृषि उपनिदेशक मंडी राजेश डोगरा ने जनता को समर्पित किया। जिससे समूचे चौंतड़ा क्षेत्र में बेहद खुशी का मौहाल है। प्रमुख उपकरण कंपनी सराची के उतरी भारत प्रमुख सुमित जालान ने बताया कि उनके उत्पादन विशेषकर पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्रों के हालात देखकर डिजाइन कर बनाए गए हैं। इस अवसर पर उपस्थित सराची कम्पनी के ऐजीएम संजय वत्स ने कहा कि सराची कंपनी बिक्री उपरांत सेवा के लिए जानी जाती है। इसलिए यहाँ के किसानों को स्पेयरपार्ट व मुरम्मत के लिए कोई परेशानी नहीं होगी। वहां पर शोरूम संचालक पंजाज अवस्थी ने कहा कि वे काफी लंबे समय से इस व्यवसाय में ही कार्य करते हैं। इसलिए उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *