आनी कॉलेज की समस्याओं को लेकर पीटीए उग्र, सरकार को भेजा जाएगा ज्ञापन

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ आनी। आनी कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर पीटीए कमेटी की एक बैठक कॉलेज सभागार में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता पीटीए प्रधान पप्पू सत्या ने की।बैठक में पीटीए के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में कॉलेज की विभिन्न समस्याओं व अन्य जरूरतों पर चर्चा की गई और प्रस्ताव पारित किए गए कि कॉलेज में छात्रों की संख्या  900 से अधिक है.ऐसे में कॉलेज में पेयजल की समस्या गम्भीर है, जिसके समाधान के लिए सम्बंधित विभाग बर्गेईधार से कॉलेज के लिए सबा इंच पाईप की सीधी लाईन बिछाए। पीटीए ने कॉलेज में संगीत विषय के अध्ययरत छात्रों को सितार की कमी को पूरा करने के लिए 5 नए सितार खरीदने की अनुमति प्रदान की। इसके अलावा कालेज में टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ की भी भारी कमी है.जिसमें एक दो विषय में तो एक भी प्राध्यापक नहीं हैं,  जिससे यहां अध्ययरत छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कॉलेज में प्राचार्य का पद काफी समय से रिक्त चला है.जबकि खेलों में रुचि रखने बाले छात्रों के लिए .कॉलेज में अभी तक शारीरिक प्राध्यापक का पद ही सृजित नहीं हैं।बाबजूद इसके छात्र बिना डीपीई के ही खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।पीटीए अध्यक्ष पप्पू सत्या ने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर आनी कॉलेज पीटीए द्वारा प्रस्ताव पारित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम .सम्बन्धित मंत्री व आलाधिकारियों को भेजें जाएंगे. ताकि समस्या का जल्द समाधान हो सके।वहीं पीटीए के उपाध्यक्ष छविंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा आनी में कॉलेज तो खोला गया है, मगर कॉलेज की समस्याओं की ओर अभी तक ज्यादा  ध्यान नहीं दिया जा रहा है.जिससे यहां अध्ययरत कई छात्र कारणवश यहाँ से पलायन करने को विवश हैं।उन्होंने कहा कि आनी कॉलेज में  आनी क्षेत्र सहित साथ लगते करसोग क्षेत्र और प्रदेश के मुख्यमंत्री ठा. जयराम के गृह क्षेत्र चच्योट से सैकड़ों छात्र पढ़ने आते हैं. लेकिन बाबजूद इसके आनी कालेज में अभी तक न तो खेल मैदान विकसित हो पाया है और न ही  छात्र छात्राओं के लिए होस्टल की सुविधा।कॉलेज छात्रों को आने जाने के लिए परिवहन निगम की इकक्का दुक्का बस सेवा होने से छात्रों को मजबूरन 6-6 किमी का लंबा सफर पैदल ही तय करना पड़ता है।पीटीए अध्यक्ष पप्पू सत्या ने कहा कि आनी से हरीपुर के बीच अक्सर गाड़ियों का जाम लगने के कारण कई छात्रों का पहला पीरियड मिस हो रहा है.जिससे उनकी नियमित पढ़ाई वाधित हो रही है।पप्पू सत्या ने कहा कि जाम की समस्या के समाधान के लिए पुलिस विभाग.जाम वाले स्थल पर नियमित रूप से होम गार्ड्स तैनात करें।वहीं कॉलेज में छात्रों को आपातकालीन स्तिथि में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने के लिए कॉलेज में डिस्पेंसरी खोली जाए और फिलहाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां अस्थायी तौर पर नर्स अथवा वहुउद्देश्यीय कर्मचारी की तैनाती की जाए।बैठक में पीटीए कमेटी ने कॉलेज समस्याओं को लेकर अपनी उग्रता प्रकट की और कहा कॉलेज समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को पीटीए के माध्यम से लिखित प्रस्ताव भेजा जाएगा.जिसमें सरकार को अल्टीमेटम दिया जाएगा कि. आनी राजकीय महाविद्यालय की समस्याएं यदि 10 दिन के भीतर हल न हुई,कॉलेज छात्र मजबूरन निगाण चौक पर धरना प्रदर्शन व चक्का जाम करेंगे.जिसकी जिम्मेबार स्वयं सरकार होगी। बैठक में पीटीए अध्यक्ष पप्पू सत्या व उपाध्यक्ष छविंद्र शर्मा के अलावा सचिव प्रो. अशोक शर्मा, सह सचिव सुकर्मा देवी,मुख़्य सलाहकार गुलाब वर्मा,सदस्य प्रो.कपूर चन्द, प्रो.निर्मल सिंह, चमन शर्मा, नीलम कुमारी, व चेतराम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *