कलाकारों ने शियोगी तथा शलवाड़ में गीत-संगीत व नुक्क्ड़ नाटकों से लोगों को बताई जन कल्याणकारी योजनाएं

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू।  सूचना एवं जन संपर्क तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की उनके घर द्वार पर जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए जिला कुल्लू में कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटकों तथा गीत-संगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में आज बंजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धाऊगी के गांव शियोगी तथा ग्राम पंचायत कनोंन के शलवाड़ में आनुष्का कला मंच नगवाईं के कलाकारों द्वारा कार्यक्रमों का ओयोजन किया गया तथा प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति वर्ग के लोगों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। आनुष्का कला मंच के प्रधान सुनील कुमार शर्मा ने उपरोक्त गांवों में लोगों को अनुवर्ती कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रशिक्षण प्राप्त लोगों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान या अधिकतम 1800 रूपए उपकरणों की खरीद के लिए सहायता अनुदान प्रदान की जाती है ताकि वे अपने कारोवार को अच्छे से चलाकर अपनी रोजी-रोटी कमा सकें। योजना का लाभ लेने के लिए वार्षिक आय 35 हजार से कम होनी चाहिए। इसी प्रकार अंतर्जातीय विवाह योजना के तहत अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए नव दम्पत्ति के लिए 50 हजार रूपए की सहायता राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है। विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत भी 50 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के तहत अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग से सम्बंध रखने वाले कालेज तथा विश्वविद्यालय स्तर पर पढ़ाई कर रहे छात्रों को निःशुल्क छात्रावास की सुविधा प्रदान की जाती है ताकि ऐसे बच्चे अपनी पढ़ाई को बेहतर ढंग से जारी रख सकें।कलाकारों ने गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटकों से लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया और लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने तथा अन्य लोगों को भी बताने को कहा ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। इस दौरान लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बताए गए तथा उन्हें स्वयं भी तथा अपने बच्चों व परिवार को नशे से दूर रहने को प्रेरित किया गया। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को अच्छे से नाक पर मास्क लगाना, व्यक्तिगत स्वच्छता तथा अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाना तथा सेनेटाईजर व उचित सामाजिक दूरी का प्रयोग करने को भी जागरूक किया गया।   बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने कार्यक्रम की सराहना की तथा लोगों से आहवान किया कि वे प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग जानकारी के अभाव में सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से निश्चित रूप से ऐसे वंचित लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि लोग ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले आम सभा तथा क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले जागरूकता शिविरों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर योजनाओं की जानकारी व लाभ उठाएं।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कनोन के प्रधान हीरा सिंह, उप प्रधान दीवान सिंह डोगरा, ग्राम पंचायत धाऊगी के वार्ड नम्बर-1 के वार्ड सदस्य धर्म चंद तथा काफी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *