सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा ) आनी। उपतहसील निथर की ग्राम पंचायत कुठेड़ के रोवा में आराध्य देवता कुई कांडा की पावन धरती रोवा में सजने वाले रोवा मेला देव आगमन के साथ शुरू हो गया। ये मेला दो दिन तक चलेगा। इस मेले में स्थानीय देवता शरीक हुए,. जिसमें प्रमुख रूप से देवता साहिब तांदी नाग और शाणी दुर्गा ने शिरकत की । तांदी नाग और माता दुर्गा शाणी इस मेले की रौनक बढ़ाते है और क्षेत्र के लोगों को अपने दर्शन देते है और स्थानीय लोग पूजा अर्चना कर उनकी स्तुति करते है ।गुरुवार को इस मेले का विधिवत शुभारंभ एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में किया।स्थानीय मेला कमेटी ने सुफला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।मुख्यातिथि अमर ठाकुर ने इस मौके लोगों को मेले की बधाई दी और कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति के संबाहक है। इस मेले की मुख्य बात कुल्लू की पारंपरिक बेशभूषा में चोड़ा कलगी बेशभूषा को धारण कर ढोल. नगाड़े व शहनाई जैसे वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों से पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत करते है और पारंपरिक लोक गीत का समा बांध कर नाटी का आनंद लेते है । मेले के शुभारंभ पर बारिश के बाबजूद भी लोगों ने पूरी परंपरा का निर्वहन किया।इस मौके पर एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर.युवा मोर्चा के प्रदेश सह प्रवक्ता वेद ठाकुर.पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य योगेश भार्गव. पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष विद्या सागर तथा मण्डल उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर सहित मेला कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
2021-09-23